Lakshya Narbariya Books

 Explore Lakshya Narbariya Books


लक्ष्य नरबरिया ने नेटवर्क मार्केटिंग में करियर की शुरुआत वर्ष 2020 में की थी हालांकि एमएलएम के प्रति पहले से काफी जागरूकता रही है परन्तु July 2020 में Full Time MLM Business में Start किया था। लक्ष्य जिस कंपनी के साथ कार्य कर रहे थे उसमे बहुत अच्छी Achievement हासिल की है जैसे Digital Marketing Technique का उपयोग कर भारत के 21 से अधिक राज्यों में सैकड़ों की संख्या में टीम तैयार कर दी तथा Foreign Tour भी हासिल किया। यह कमाल करने के लिए Lakshya Narbariya ने सिर्फ Youtube के माध्यम से Work From Home किया। यह उस समय की बात है जब इंडिया में Lockdown लगा हुआ था जब अधिकांश व्यवसाय निचले स्तर तथा लाखों लोगों की जॉब्स खत्म हो रही थी तब ऐसे समय में इन्होने अपनी Life की सबसे अधिक Growth हासिल की है।

May 2021 के आखिरी सप्ताह में एक New MLM Company में Associate होकर एक नई शुरुआत की और मात्र एक वर्ष में May 2022 तक भारत के 25 से अधिक राज्यों में हजारों की संख्या में Team Network तैयार हो चुका हैं। जिसमे टीचर, डॉक्टर, वकील, राजनैतिक नेता, इंजीनियर, कॉलेज प्रोफेसर, आर्मी पर्सन, सरकारी अधिकारी, बिजनेसमैन, नेटवर्क मार्केटर, स्टूडेंट जैसे अनेक व्यक्तित्व शामिल है।

वर्तमान में Lakshya Narbariya इसी कंपनी के साथ अपना नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस बढ़ाने के साथ साथ अनेकों लोगों का मार्गदर्शन कर रहें हैं।

इसी तरह के मिलेजुले अनुभव के साथ लक्ष्य नरबरिया द्वारा 2 किताबें लिखित हैं जिनके नाम क्रमशः "नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें" तथा "मैं नेटवर्क मार्केटिंग हूँ" हैं।


Book No.1

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें | लक्ष्य नरबरिया


Book Name: नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?
Author Name: Lakshya Narbariya
Language: Hindi
Edition No.: 3rd
Format: e-Book & Paperback
Available On: Amazon, Flipkart, Google Books & Our Resellers.
Available in: India

Book Description: इस पुस्तक 'नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें' में दिए टॉप 55+ कारण हैं कि अभी नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की शुरुआत करना सबसे अधिक चतुर उपाय में से एक हैं जो आप कर सकते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम एक नए युग में रह रहे हैं- सूचना युग! यहां क्यों नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हैं ?

क्या आप एक स्टूडेंट, नौकरी पेशा व्यक्ति, व्यापारी, हाउसवाइफ या अन्य कोई भी हैं, तो एक चीज़ जिसका लाभ आप बदलती दुनिया के साथ नहीं ले रहे हैं और वह है नेटवर्क मार्केटिंग, जिसे 21वीं सदी का व्यवसाय भी कहते हैं। 

वैसे तो इसे अनेक नामों से जाना जाता है जैसे MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling आदि लेकिन सबसे ज्यादा नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं।

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का क्रांतिकारी समय शुरू हो गया हैं या यूं कहे की नेटवर्क मार्केटिंग के सुनहरे दिन शुरू हो गए हैं,आप भले ही इससे अछूते हों, लेकिन यह सच्चाई है. इंडिया में 2025 तक नेटवर्क मार्केटिंग 65 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस बन चुका होगा।

यह पुस्तक नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ? (Why Network Marketing) जिसमें 55 से ज्यादा ऐसे कारण शामिल है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों ? इसके लिए मजबूर कर देगें।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं, कैसे शुरू की जा सकती हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब कैसे हों ? इन सभी सवालों के जवाब जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?

यह पुस्तक आपके सभी Why यानी क्यों का जवाब देती हैं। यदि आप पहले से नेटवर्क मार्केटर है तब यह बुक 'नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें' आपके लिए अधिक चमत्कारी और महत्वपूर्ण साबित होंगी।





No comments:

Post a Comment